logo

गीता जयंती और शहीदी दिवस को कर्म प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएंगे

बारां. मेलखेडी रोड स्थित काठियाबाबा आश्रम पर आयोजित भक्तमण्डल परिवार की बैठक में निर्णय लिया गया कि गीताजी की जयंती एवं शहीद दिवस शनिवार 23 दिसम्बर को सायं 04.30 बजे आश्रम परिसर में कर्म प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

आचार्य परमानंद ने बताया कि गीता इकलौता ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। हिंदू धर्म में गीता जयंती को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इसमें लिखा गया कि प्रत्येक श्लोक मनुष्य के कल्याण के लिए लाभकारी है। गीता के उपदेश के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को अच्छे-बुरे और सही-गलत का भेद बताया है। केवल सत्कर्म करने की प्रेरणा दी है। इसी प्रकार दशमेष गुरुगोविन्द सिंहजी का समूचा परिवार धर्मरक्षार्थ बलिदान हो गया था। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भक्तमण्डल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित होकर ग्रंथ पूजन एवं पठन एवं शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सत्कर्म करने का संकल्प धारण करेंगे।

शिक्षा के साथ संस्कार आवश्यक

अटरू. आदर्श विद्या मंदिर अटरु में गीता जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रधानाचार्य नरेश कुमार प्रजापति ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कथावाचक कृष्णमुरारी बापू, विशिष्ट अतिथि धनराज नागर थे। अध्यक्षता मोहन लाल टेलर ने की। कार्यक्रम में आए अथितियों ने देव चित्रों के समक्ष दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को ऐसे विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहिए जो विद्या के साथ शिक्षा संस्कार भी अपने बच्चों को दे। आज की युवा पीढ़ी में संस्कार और सनातन संस्कृति समाप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य धर्म की राह पर तो चलता है, किन्तु बिना कर्म के धर्म अधूरा है। इसलिए हमें कर्म पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने गीता जी की उत्पत्ति और उसके महत्व के बारे मे छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में समिति सदस्य गोकुल विजय, प्रमोद शर्मा ,परमानन्द लोधा, विद्यालय आचार्य जितेंद्र सिंह, लवकुश तिवारी, पवन मेहर, देवेंद्र सुमन, कमल सेन, रेनू सुमन, दीपिका वर्मा, सरिता गुर्जर, गिरजा खंडेलवाल, ब्यूटी सरकार, दिव्या सुमन मौजूद रहे।

गीता ग्रंथ व तुलसी पूजन का बताया महत्व

नाहरगढ़. आदर्श विद्या मंदिर की वंदना सभा में गीता जयंती व तुलसी पूजन दिवस अष्टादशश्लोकी गीता का पाठ कर हर्षोल्लास से मनाया गया। उत्सव जयंती प्रमुख इंद्रराज नागर व प्रचार प्रमुख प्रवीण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र पालीवाल सेवानिवृत्त व्याख्याता, अध्यक्षता राधेश्याम जिंदल, संरक्षक, आदर्श विद्या मन्दिर नाहरगढ़, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंघल भाजपा जिला मंत्री अतिथि बृजराज मीणा, आलोक जांगिड़ व हेमराज गोचर , श्रीराम मंदिर कारसेवक कैलाश सिंघल रहे।प्रधानाचार्य सत्यनारायण पांचाल ने मंचस्थ अतिथियों के भाल पर तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

0
0 views